Monday, January 12, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandHaridwar: कंपनी चोरी प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

Haridwar: कंपनी चोरी प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

हरिद्वार: कंपनी से सामान चोरी करने के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित ओक्सो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड प्लाट न. 138 ए लकेशरी इंडस्ट्रीज एरिया भगवानपुर मैनेजर चंद्रपाल सैनी पुत्र सुरेन्द्र सैनी निवासी शिव गंगा एन्क्लेव सिडकुल हरिद्वार ने 30 अक्टूबर को कम्पनी में कार्यरत संदीप निवासी ग्राम मुंडीखेड़ी थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर उत्तरप्रदेश की ओर से ओक्सो इंडस्ट्रीज प्राईवेट लमिटेड कम्पनी से 25 किलोग्राम की एल्युमीनियम की सिल्ली चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास किए। जांच में नामजद के साथ एक अन्य सहयोगी का नाम भी प्रकाश में आया। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपितों संदीप निवासी ग्राम मुंडीखेडी थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर हाल ग्राम खुब्बनपुर भगवानपुर, अक्षय कुमार निवासी ग्राम बुन्दूगढ़ थाना ननौता जनपद सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी ग्राम खुब्बनपुर भगवानपुर व रवि यादव निवासी ग्राम विशरौली थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उ.प्र. हाल ग्राम चौली अड्डा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को चोरी की गई एल्युमीनियम की सिल्ली, छड के साथ धर दबोचा।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे तीनों ओक्सो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में मौडलिंग मशीन चलाते हैं। 30 अक्टूबर को अक्षय और रवि यादव ने कम्पनी की टिन की दिवार में छेद करके इन एल्युमीनियम छड़ों को बाहर निकालकर पानी में फेंक दिया था, जिसे बाद में निकाल कर झाडि़यों में छिपा दिया था। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों का चालान कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments