हल्द्वानी पुलिस ने पार्षद अमित बिष्ट के बेटे जय बिष्ट को एक विदेशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक सनसनीखेज राजनीतिक मामले से जुड़ी है, जिसमें मृतक नितिन लोहनी के दोस्त ने जय पर अपने पिता की फायरिंग के दौरान पिस्टल रखने का आरोप लगाया था। जय के पास पिस्टल का कोई लाइसेंस नहीं था, जिसके चलते उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हल्द्वानी: शहर की राजनीति से जुड़े एक सनसनीखेज मामले में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने हत्या के आरोपित पार्षद अमित बिष्ट के बेटे को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 6.35 बोर की विदेशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
दरअसल, सी ब्लाक जज फार्म निवासी 22 वर्षीय मृतक नितिन लोहनी का दोस्त न्यू फ्रेंड्स कालोनी डहरिया निवासी कमल भंडारी ने बीते दिनों पहले पुलिस को बयान दिए थे कि रविवार की रात पार्षद अमित बिष्ट की ओर से फायरिंग करने के दौरान उसके बेटे जय बिष्ट के पास भी पिस्टल मौजूद थी।
उस पिस्टल से जय ने दोनों को बंदूक से मारने इसके आधार पर ही पुलिस ने जय बिष्ट पर अपने पिता की पिस्टल रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि जय बिष्ट के पास पिस्टल रखने का कोई लाइसेंस नहीं है।


