Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandउत्तराखंड में भूकंप के झटके:घरों से बाहर निकले लोग, बागेश्वर रहा केंद्र;...

उत्तराखंड में भूकंप के झटके:घरों से बाहर निकले लोग, बागेश्वर रहा केंद्र; पिथौरागढ़-ऋषिकेश तक असर दिखा

उत्तराखंड में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह सात बजकर 25 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई है। इसकी गहराई 10 किमी पर रही जबकि भूकंप का केंद्र बागेश्वर रहा है।

इसके अलावा पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र में भूकंंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। पिथौरागढ़ आपदा प्रबंधन के मुताबिक, मंगलवार सुबह 7:25 बजे मुनस्यारी, नाचनी, तेजम सहित आसपास के इलाकों में भूकंप का झटका महसूस हुआ।

भूकंप की तीव्रता 3.5 जबकि गहराई 10 किलोमीटर थी। भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिला था। भूकंप से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लोगों ने सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए। इससे उनकी नींद खुल गई। ऑफ्टर शॉक इफेक्ट के डर से ठंड के बाद भी लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की घटना के बाद से चौकस प्रशासनिक अधिकारी स्थिति का जायजा लेते दिख रहे हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, बागेश्वर में भूकंप का केंद्र था। जमीन के 10 किलोमीटर नीचे केंद्र होने के कारण लोगों को झटके लगे। भूकंप का असर बागेश्वर से 174 किलोमीटर दूर ऋषिकेश और 183 किलोमीटर दूर हरिद्वार तक महसूस किया गया।

हरिद्वार-ऋषिकेश में भी निकले लोग

भूकंप के झटकों का असर हरिद्वार और ऋषिकेश में भी देखने को मिला। ठंड के कारण घर में दुबके लोग झटकों के बाहर निकल आए। हर कोई तेज झटकों का जिक्र करता दिखा। हालांकि, इससे किसी प्रकार के नुकसान की बात अब तक सामने नहीं आई है। लोग दोबारा झटका आने की भी बात करते दिखे।बागेश्वर, उत्तरकाशी से हरिद्वार, ऋषिकेश तक भूकंप के झटकों के बाद प्रशासन सतर्क दिखा। तमाम स्थानों से भूकंप के कारण होने वाले प्रभाव की जानकारी ली जाती देखी गई। लोगों को सावधान रहने को कहा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments