Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeDeshParliament Winter Session भाजपा ने सांसदों को जारी किया व्हिप

Parliament Winter Session भाजपा ने सांसदों को जारी किया व्हिप

राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान हंगामे के बीच पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा, ‘इतिहास में पहली बार वे (विपक्ष) सभापति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला रहे हैं। विपक्ष एक नई मिसाल कायम कर रहा है, यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने वाला है।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्यसभा सभापति पर आक्षेप लगाए, ये निंदनीय है। ये दुर्भाग्यपूर्ण और हास्यास्पद है। सदन में बोलने का मल्लिकार्जुन खरगे को पूरा मौका दिया गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्हें चैंबर में भी कई बार बुलाया गया लेकिन वे नहीं गए। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सदन में सहयोग करना नहीं चाहती। वे अराजकता लाने का प्रयास करते हैं।

नड्डा ने कहा, ‘भारत के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं। सदन में उनकी मिमिक्री हो और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष उसका वीडियो बनाए और उकसाएं कि फिर से कीजिए… कॉलेज के लड़के जैसा करते हैं, उस तरह की हरकत संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए की गई।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments