Thursday, October 2, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunपंचायत चुनावो में मीडिया कालनेमि चूरन चटा गए

पंचायत चुनावो में मीडिया कालनेमि चूरन चटा गए

पंचायत चुनावो में मीडिया कालनेमि चूरन चटा गए पंचायत चुनाव में मीडिया वाले छोटे से लेकर बड़े पेट वाले कालनेमि कई चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को जीत दिलवाने का ठेका लिए घूम कर माहौल बनाते रहे चुनाव की रात पहले चुनाव वाले प्रत्याशी को पता चला उनका चूरन मतदाता तक कोई काम नहीं किया कई अब पैसे फ़ोकट में दिए जाने पर ऐसे कालनेमि मीडिया वालो को कोस रहे है लेकिन कहते है अब पछतावे होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।

दूसरे चरण का प्रचार शनिवार को थम जाएगा पंचायत प्रत्याशी ऐसे कालनेमि मीडिया वालो से सावधान रहे जो आपको चुनाव में जीत दिलवाने का सपना दिखा कर अपना चूरन बेच कर पंचायत चुनाव में धोखा कर रहे है मतदाता पंचायत चुनाव में सबसे बड़ा भरोसा है अगर उसकी कसौटी पर प्रत्याशी खरा है तो कोई ताकत चुनाव में हार नहीं दे सकती फ़िलहाल ऐसे कालनेमि अगर आपसे चुनाव में जीत दिलवाने पर पैसे की डिमांड कर रहे है तो इनकी शिकायत पुलिस से जरूर करे।

पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 40 विकासखंडों में 28 जुलाई को होने वाले मतदान के दृष्टिगत प्रचार का शोर शनिवार शाम पांच बजे थम जाएगा। शनिवार से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो जाएगी। द्वितीय चरण में 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments