पंचायत चुनावो में मीडिया कालनेमि चूरन चटा गए पंचायत चुनाव में मीडिया वाले छोटे से लेकर बड़े पेट वाले कालनेमि कई चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को जीत दिलवाने का ठेका लिए घूम कर माहौल बनाते रहे चुनाव की रात पहले चुनाव वाले प्रत्याशी को पता चला उनका चूरन मतदाता तक कोई काम नहीं किया कई अब पैसे फ़ोकट में दिए जाने पर ऐसे कालनेमि मीडिया वालो को कोस रहे है लेकिन कहते है अब पछतावे होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।
दूसरे चरण का प्रचार शनिवार को थम जाएगा पंचायत प्रत्याशी ऐसे कालनेमि मीडिया वालो से सावधान रहे जो आपको चुनाव में जीत दिलवाने का सपना दिखा कर अपना चूरन बेच कर पंचायत चुनाव में धोखा कर रहे है मतदाता पंचायत चुनाव में सबसे बड़ा भरोसा है अगर उसकी कसौटी पर प्रत्याशी खरा है तो कोई ताकत चुनाव में हार नहीं दे सकती फ़िलहाल ऐसे कालनेमि अगर आपसे चुनाव में जीत दिलवाने पर पैसे की डिमांड कर रहे है तो इनकी शिकायत पुलिस से जरूर करे।
पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 40 विकासखंडों में 28 जुलाई को होने वाले मतदान के दृष्टिगत प्रचार का शोर शनिवार शाम पांच बजे थम जाएगा। शनिवार से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो जाएगी। द्वितीय चरण में 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।