Saturday, December 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsउत्तराखंड में अब वापस लौट रहे लोग:CM धामी बोले- रिवर्स पलायन 44%...

उत्तराखंड में अब वापस लौट रहे लोग:CM धामी बोले- रिवर्स पलायन 44% बढ़ा, बेरोजगारी दर 4.4% घटी, मिशन मोड में चल रहा है काम

शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल जिले के लेटीबुंगा मैदान में पहुंचे, जहां उन्होंने ₹112 करोड़ 34 लाख की 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिला उत्पादों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पलायन आयोग की नई रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में रिवर्स पलायन में 44% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में बेरोजगारी दर में भी 4.4% की कमी आई है, जो सरकारी पहलों के सकारात्मक परिणाम को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल समेत सभी क्षेत्रों में तेज़ी से इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंची धाम, नैनादेवी मंदिर और मुक्तेश्वर धाम जैसे पौराणिक मंदिरों का पुनर्विकास कार्य मिशन मोड में चल रहा है।

सीएम ने कही 5 बड़ी बातें…

  • भीमताल क्षेत्र में नई परियोजनाओं की झड़ी: सीएम धामी ने घोषणा की कि भीमताल क्षेत्र के भीड़ापानी, नाई, डालकन्या, देवनगर, सिलौटी और सुन्दरखाल में मिनी स्टेडियम बनेंगे। उन्होंने ओखलकांडा के करायल बैण्ड–टकुरा वन चौकी रोड के डामरीकरण, भीमताल बाईपास नहर कवरिंग के शेष कार्य पूर्ण कराने, नई पार्किंग व नया रोडवेज बस स्टेशन बनाने और भीमताल नगर में अग्निशमन केंद्र खोलने की भी घोषणा की।
  • नैनीताल जिले का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता: सीएम ने कहा कि सरकार भीमताल विधानसभा सहित पूरे नैनीताल जिले के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विधायक की मांग पर सरकार ने मुख्य मार्ग–10 की खराब हालत का संज्ञान लेते हुए लगभग ₹9.5 करोड़ सड़क पुनर्निर्माण के लिए तुरंत स्वीकृत किए हैं।
  • मिशन मोड में चल रहा है धार्मिक स्थलों का पुनर्विकास: सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड हर क्षेत्र में नए आयाम गढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल व्यवस्था के साथ–साथ कैंची धाम, नैनादेवी मंदिर और मुक्तेश्वर धाम जैसे पौराणिक धार्मिक स्थलों का पुनर्विकास मिशन मोड में किया जा रहा है।
  • हमारी योजनाओं से स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा: धामी ने कहा कि पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए ‘एक जनपद–दो उत्पाद’, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’, ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘होमस्टे’ और ‘वेड इन उत्तराखंड’ जैसी योजनाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं योजनाओं के कारण पलायन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार रिवर्स पलायन 44% बढ़ा है और बेरोजगारी कम हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि SDG इंडेक्स में उत्तराखंड देश में प्रथम स्थान पर है।
  • नकल माफियाओं पर सबसे सख्त कानून, 26 हजार युवाओं को नौकरी: सीएम धामी ने कहा कि राज्य में नकल माफियाओं के खिलाफ देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। इसके परिणामस्वरूप पिछले कुछ वर्षों में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है और 100 से अधिक नकल माफियाओं को जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विजिलेंस ने 200 से अधिक अधिकारियों–कर्मचारियों पर कार्रवाई की है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments