Friday, September 12, 2025
spot_imgspot_img
HomeDeshउत्तराखंड और नेपाल के बीच संबंधों को सुदृढ़ करने पर जोर, मुख्यमंत्री...

उत्तराखंड और नेपाल के बीच संबंधों को सुदृढ़ करने पर जोर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नेपाल प्रतिनिधिमंडल की भेंट

उत्तराखंड और नेपाल के बीच संबंधों को सुदृढ़ करने पर जोर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नेपाल प्रतिनिधिमंडल की भेंट

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री श्री कमल बहादुर शाह के नेतृत्व में एक 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता, सीमावर्ती क्षेत्रों में सहयोग तथा सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में आपसी समन्वय से सीमावर्ती जिलों में विकास कार्यों को गति देने, पर्यटन विकास, आपदा प्रबंधन, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आधारभूत संरचना में सहयोग को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड और नेपाल की सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत साझा है और दोनों क्षेत्रों के बीच ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर नेपाल के मंत्री श्री वीर बहादुर थापा, सदस्य श्री घनश्याम चौधरी, श्री नरेश कुमार शाही, श्री झपत बहादुर सौद, श्री शेर बहादुर भण्डारी, प्रमुख सचिव डॉ. कमल प्रसाद पोखरेल शर्मा, सचिव श्री सूरत कुमार बम और राजनीतिक सलाहकार डॉ. जितेन्द्र उपाध्याय उपस्थित थे। उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु और सचिव श्री विनोद कुमार सुमन भी बैठक में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments