Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsकैंची धाम बाबा नीम करोली की तीन बातें

कैंची धाम बाबा नीम करोली की तीन बातें

कैंची धाम बाबा नीम करोली की तीन बातें बाबा नीम करोली महाराज दर्शन को लेकर पहली बार सुरक्षा की नज़र से कैंची धाम श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु बंद रखा गया आस्था के मंदिर में दर्शन के लिए दूर दराज से लोगो का हुजूम बाबा धाम में आता है हर साल 15 जून को यहाँ देश दुनिया के लोगो का मंदिर आना होता है मेले के रूप में बाबा नीम करौरी महाराज का जन्म दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाता है। कहा जाता है वो सिद्ध पुरुष थे कुछ लोग उनको कई मान्यताओं के अनुसार नीम करोली बाबा को कलयुग में हनुमान जी का अवतार बताया गया है।

कैंची धाम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का चन्दन लगाकर स्वागत किया गया उत्तराखंड गवर्नर गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

उपराष्ट्रपति कैंची धाम में एक घंटे तक पूजा अर्चना करेंगे। मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से उपराष्ट्रपति को बाबा की मूर्ति देकर स्वागत किया। उपराष्ट्रपति के मंदिर में पूजा अर्चना के कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं का आवागमन बंद रखा गया।

हर व्यक्ति अमीर नहीं हो सकता। धनवान केवल वही बन सकता है, जिसे धन का सही प्रयोग करना आता हो और उसकी उपयोगिता मालूम हो। व्यक्ति को पता होना चाहिए कि धन को कहां और कैसे खर्च करना है। बाबा नीम करौली का यह भी मानना है कि यदि आपका धन किसी जरूरतमंद के काम नहीं आता, तो आपके धनवान होने का कोई अर्थ नहीं है।

नीम करोली बाबा ने अमीर व्यक्ति की एक खास पहचान बताई है। उसका मानना है कि जिस व्यक्ति का चरित्र और आचरण अच्छा होता है और जो ईश्वर में विश्वास रखता है, असल में वही दुनिया का सबसे बड़ा धनी व्यक्ति है। इसलिए अमीर बनने के लिए व्यक्ति में यह तीन गुण जरूर होने चाहिए। इन गुणों वाले व्यक्ति को गरीब नहीं कहा जा सकता।

20वीं सदी के महान संतों में शामिल, नीम करोली बाबा अपने दिव्य शक्तियों के कारण लोकप्रिय हैं। नीम करोली बाबा में कई लोगों की आस्था है। इनकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। उनके द्वारा दिए गए विचारों पर लोग आज भी अमल करते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments