देहरादून। आपदा में क्षतिग्रस्त हुए पांवटा साहिब राजमार्ग के नंदा की चौकी पुल की मरम्मत की चुनौती दूर होने का नाम नहीं ले रही। पहले बजट के फेर में टेंडर खोलने की तिथि आगे बढ़ानी पड़ी थी और अब टेंडर खुले तो दो कंपनियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया। कुल तीन प्रतिभागियों में से दो के अयोग्य घोषित हो जान के बाद एक टेंडर के कारण इस प्रक्रिया को निरस्त करना पड़ गया। अब मंगलवार को दोबारा टेंडर खोले जाएंगे।
लोनिवि के अधिकारियों के अनुसार टेंडर में कुल तीन ठेकेदारों/फर्मों ने प्रतिभाग किया था। तकनीकी निविदा में जांच के बाद दो प्रतिभागी अयोग्य पाए गए। जिसके बाद एकमात्र प्रतिभागी के कारण एकल निविदा रह गई थी। ऐसी स्थिति में टेंडर प्रक्रिया जारी रखा जाना नियमों के विपरीत था। लिहाजा, इसे निरस्त कर दिया गया। दोबारा टेंडर आमंत्रित किए जाने के क्रम में अब मंगलवार को टेंडर खोले जाएंगे। जिसके बाद तकनीकी रूप से योग्य प्रतिभागियों का चयन वित्तीय निविदा के लिए किया जाएगा। ताकि टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।


