Thursday, December 11, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsमसूरी: अनियंत्रित टैक्सी खाई में गिरी, चालक बाल–बाल बचा

मसूरी: अनियंत्रित टैक्सी खाई में गिरी, चालक बाल–बाल बचा

पर्यटन नगरी मसूरी में सोमवार को सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई, जब पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से कुछ दूरी पर एक टैक्सी अचानक अनियंत्रित होकर ऊपरी सड़क से निचली सड़क पर जा गिरी। जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोग मौके की ओर दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना सुबह करीब 8ः45 बजे की बताई जा रही है। सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार ( यूके07 टीबी 4592) सोलिटायर होटल से पहले पाम आर्यन होटल के पास अचानक संतुलन खो बैठी। कहा जा रहा है कि मोड़ पर वाहन का नियंत्रण बिगड़ने से कार सीधे नीचे की ओर बने सड़क प्लेटफॉर्म पर गिर गई। गाड़ी गिरने के बाद गाडी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया।

हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और चीता मोबाइल मौके पर पहुँचे। इससे पहले स्थानीय लोगों ने त्वरित सहायता करते हुए चालक को कार से बाहर निकाला और निजी वाहनों की मदद से उप-जिला अस्पताल मसूरी भिजवाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कार चालक की हालत सामान्य है परन्तु चालक को काफी चोट आई है जिसका इलाज किया जा रहा है। मसूरी पुलिस ने बताया कि

घायल युवक राजवीर सिंह (उम्र 20 वर्ष) पुत्र नारायण सिंह पंवार, निवासी ग्राम बिच्छू, थाना थत्यूड का रहने वाला है। युवक के अनुसार, कार मोड़ पर आते ही अचानक फिसल गई और वह संभाल नहीं पाया। डॉक्टरों के मुताबिक, राजवीर के जीभ पर हल्की कट की चोट, कमर पर चोट, तथा शरीर पर घिसरन के निशान हैं। हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने युवक के भाई को सूचना दी, जो मसूरी के लिए रवाना हो चुका है।

चीता मोबाइल यूनिट और मसूरी कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और कार को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। प्राथमिक जांच में वाहन के फिसलने को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी में लगातार बढ़ते वाहन दबाव और संकरे मोड़ों के कारण इस तरह की दुर्घटनाएँ अक्सर देखने को मिल रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मोड़ों पर सुरक्षा बैरियर मजबूत करने और चेतावनी बोर्ड बढ़ाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments