Wednesday, October 29, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDeshमुसलमान कौम नमकहराम नहीं है, बस बराबरी का हक चाहता है –...

मुसलमान कौम नमकहराम नहीं है, बस बराबरी का हक चाहता है – ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी बिहार में पहुंचे, मुस्लिम वोटरों को साधने में जुटे

“मुसलमान कौम नमकहराम नहीं है, बस बराबरी का हक चाहता है” – ओवैसी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से पहले, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पहली बार मुंगेर पहुंचे। यहाँ उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन के लिए वोट मांगे। मोनाजिर हसन पहले जदयू और राजद के साथ रहकर चार बार विधायक रह चुके हैं और पिछली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में करीब 30 हजार से अधिक मुस्लिम मतदाता होने के कारण ओवैसी ने इस क्षेत्र को अपनी चुनावी रणनीति का प्रमुख केंद्र बनाया है। ओवैसी ने कहा,

“मुसलमान कौम नमकहराम नहीं है। दशकों तक उनका वोट इस्तेमाल हुआ, लेकिन उन्हें उपेक्षा ही मिली। अब मुस्लिम वोटर किसी के झांसे में नहीं आने वाले हैं। अब आर-पार की लड़ाई होगी और मुसलमान अपना हक खुद लेंगे।”

ओवैसी ने राजद और एनडीए पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का 15 साल का शासन “जंगलराज पार्ट-1” था, जबकि वर्तमान एनडीए सरकार “जंगलराज पार्ट-2” है। दोनों सरकारें मुसलमानों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती रही हैं। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सबका साथ, सबका विकास’ नीति पर भी तंज कसा और कहा कि भाजपा ने एक भी मुसलमान को चुनावी टिकट नहीं दिया।

महागठबंधन और वीआईपी प्रमुखों पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर 3 फीसदी वाले उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं, तो 17 फीसदी मुसलमान अपने ही वोट से मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकते।

मंगलवार को सदर प्रखंड स्थित चरवाहा विद्यालय में आयोजित जनसभा में ओवैसी ने मुस्लिम मतदाताओं से अपील की कि वे मोनाजिर हसन के पक्ष में वोट देकर महागठबंधन के वोट बैंक में सेंध लगाएँ।

बिहार निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 333,480 मतदाता हैं, जिनमें 176,751 पुरुष, 156,711 महिला और 18 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments