भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 7 सितंबर 2025 के दिन रविवार को 122 वर्षों के बाद चंद्र ग्रहण लग रहा है। जिसे भारत में स्पर्श से लेकर मोक्ष तक देखा जा सकता है।7 सितंबर को चंद्रग्रहण का स्पर्श रात्रि 9:57 बजे, मध्य 11:49 बजे व मोक्ष 1:27 बजे होगा पूर्णिमा के दिन बेहद खास दिन 7 सितम्बर 2025 चंद्र ग्रहण है धार्मिक कारण के अनुसार जिस दिन ग्रहण लगता है उस दिन मंदिरो को बंद रखा जाता है देहरादून में अगर आप भी ग्रहण देखना चाहते है तो यूकॉस्ट की वेबसाइट पर पंजीकरण करना है जिसके बाद नी शुल्क ब्लड मून देख सकते है
𝗘𝗻𝘁𝗿𝘆 𝗶𝘀 𝗙𝗥𝗘𝗘 !
For Registration https://docs.google.com/…/1FAIpQLSfDk3P6PNU…/viewform…
पूर्ण चंद्र ग्रहण का अद्भुत नजारा तो यूकॉस्ट दिखा रहा है अद्भुत खगोलीय घटना ब्लड मून को अगर आप भी देखना चाहते हैं तो झाझरा स्थित उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) पहुंच सकते हैं। सात सितंबर को यहां शाम सात से रात एक बजे तक टेलिस्कोप से पूर्ण चंद्रग्रहण देखने का मौका मिलेगा। यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि यह सिर्फ खगोल विज्ञान का विषय नहीं बल्कि हमारे और ब्रह्मांड के बीच गहरे संबंध को महसूस करने का अवसर है।