चंद्रग्रहण 2025: उत्तराखंड के मंदिरों में सूतक और ग्रहण की विशेष व्यवस्था
चंद्रग्रहण से कुछ समय पहले ही सूतक काल आरंभ हो जाएगा। यह सूतक काल दोपहर 12:53 बजे से शुरू होगा। चूंकि यह दिन श्राद्ध पक्ष के अंतर्गत आता है, इसलिए ज्योतिषाचार्यों की सलाह है कि भोजन सूतक से पहले ही कर लेना चाहिए।
उत्तराखंड के प्रमुख मंदिरों में दोपहर 12:30 बजे से ही कपाट बंद होने लगेंगे, ताकि धार्मिक परंपराओं का पालन किया जा सके। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे मंदिरों में दर्शन की योजना सूतक काल से पहले ही बना लें।