Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsमोदी टीम 2024 आल राउंडर बने पुष्कर सिंह धामी

मोदी टीम 2024 आल राउंडर बने पुष्कर सिंह धामी

देहरादून जीत का मन्त्र लेकर हर कोई चलता है लेकिन कुछ लोग अलग अंदाज में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर सिद्ध करते है Modi Teem 2024 All Rounder Cm Pushkar singh dhami वो सफल विजेता है कुछ ऐसा ही लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत हैट्रिक के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करते देखे जा रहे है

मोदी टीम 2024 आल राउंडर बने पुष्कर सिंह धामी उनके राजनैतिक दौरों पर विपक्ष की नज़र भी है जो समय समय पर धामी पर पोलटिकल अटैक करते हुए उत्तराखंड की याद उनको दिला रहे है लेकिन धामी उत्तराखंड से बहार भी जाते है तो उनकी नज़र राज्य में लगी रहती है हर छोटी से लेकर बड़ी खबर हो या सियासत की आहट पुष्कर सिंह धामी अलर्ट देखे जा सकते है

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार के मुखिया अपनी और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के बीच बखूबी बखान करते लोकसभा चुनाव में नज़र आ रहे है बीजेपी की सरकर जहा नहीं है वहाँ की सरकारों के खिलाफ धामी की आवाज बुलंद होकर निकली है पंजाब में नशे को खत्म करने की आप सरकार की गारंटी पर धामी कुछ नहीं किए जाने की बात कहते नज़र आए है मोदी टीम 2024 के आल राउंडर बनकर राजनैतिक पिच पर धामी बैटिंग करते रहे है

चार धाम यात्रा में उत्तराखंड सरकार की नाकामियों की खबरे पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर काफी वायरल की गई है उत्तराखंड पुलिस महकमें के हाकिम अभिनव कुमार यात्रा मार्गो पर पुलिस की मित्र छवि छाप को लेकर बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम सहित चार धाम यात्रा पर टीम वर्क के साथ काम करते देखे जा रहे है

यात्रा मार्गो पर उत्तराखंड की मित्र पुलिस यात्रियों को दर्शन के समय बुजुर्ग आने वाले यात्रियों का विशेष ध्यान रख रही है सोशल मीडिया पर वायरल खबरों ने उत्तराखंड की छवि पर काफी प्रभाव डाला है पुष्कर सिंह धामी सरकार के मुखिया होने के नाते ग्राउंड जीरो पर वयवस्था का चेक अप कर चुके है कई जगह पर मिली खामियों को लेकर धामी की अफसरों को दो टूक का नतीजा यात्रा मार्गो पर बेहतर होती यात्रा के रूप में सामने आ रहा है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments