Tuesday, December 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsमिस्टर उत्तराखंड–2025: 18 फाइनलिस्ट्स की शानदार रैंपवॉक

मिस्टर उत्तराखंड–2025: 18 फाइनलिस्ट्स की शानदार रैंपवॉक

सिनमिट कम्युनिकेशंस द्वारा देहरादून के सेंट्रियो मॉल में आयोजित हुआ भव्य आयोजन,  विभिन्न जिलों से प्रतिभाओं ने किया प्रतिभाग

देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से रविवार को कैंट रोड स्थित सेंट्रियो मॉल के स्काई लाउंज में मिस्टर उत्तराखंड–2025 (मिस्टर देहरादून–2025) का ग्रैंड फिनाले भव्य अंदाज़ में आयोजित किया गया। इस शानदार मंच पर 18 फाइनलिस्ट ने अलग-अलग राउंड में रैंप वॉक करते हुए दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया।

इससे पहले हुए ऑडिशन राउंड में प्रदेशभर से सौ से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया था और अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रविवार को आयोजित हुए ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास से भरपूर अंदाज़ में रैंप वॉक कर अपनी स्टाइल, प्रेज़ेंस और ग्रूमिंग का परिचय दिया। विभिन्न डिजाइनर्स की ड्रेसेज पहनकर मॉडल्स ने फैशन और एलीगेंस का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।

सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता के चौथे सीज़न की शुरुआत ऑडिशन राउंड से ही हो चुकी थी। इस दौरान पौड़ी, टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ सहित लगभग सभी जिलों से युवाओं ने भाग लिया, जो प्रदेश की प्रतिभा को एक बड़े मंच पर लाने का प्रयास है।

डायरेक्टर राजीव मित्तल ने कहा कि जिस तरह हर वर्ष मिस उत्तराखंड का आयोजन सफलतापूर्वक होता है, उसी तरह मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता भी निरंतर जारी रहेगी। उत्तराखंड की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें प्लेटफॉर्म देने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न सब-कॉन्टेस्ट के बाद मिस्टर उत्तराखंड–2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। इस आयोजन में प्रायोजक के रूप में शेखर बाय मयंक, सेंट्रियो मॉल, न्यू ईरा फोटो स्टूडियो और इंस्पिरेशन पीआर एंड इवेंट्स का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

जजेज पैनल में इंद्राणी पांधी, एनी सिंह, हिमानी रावत, कशिश गोयल, अनिल शर्मा और रितु बहुगुणा मौजूद रहे। इसके अलावा मिस उत्तराखंड–2025 स्मृति रावत, फर्स्ट रनरअप वैष्णवी लोहानी, सेकेंड रनरअप आंचल फरस्वान के साथ याशिका सिंह, आशी धीमान, भूमि शर्मा, कविता सती और अन्य फाइनलिस्ट भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments