देहरादून में मिस उत्तराखंड-2025 का फर्स्ट लुक हुआ पेश, 36 प्रतिभागियों ने किया कैटवॉक
देहरादून: सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से गुरुवार को सेंटरियो मॉल में आयोजित हुआ मिस उत्तराखंड-2025 का बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक इवेंट। इस मौके पर राज्यभर से चयनित 36 प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इवेंट के दौरान सभी प्रतिभागियों ने मीडिया के सामने स्वयं का परिचय (इंट्रोडक्शन) दिया और कैटवॉक कर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। आयोजकों के अनुसार, यह पहला मंच है जहां प्रतिभागियों को दर्शकों और मीडिया के सामने खुद को पेश करने का अवसर मिला।

आगे होगा टैलेंट और ग्रूमिंग राउंड
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि फर्स्ट लुक के बाद अब प्रतियोगिता के टैलेंट राउंड, ग्रूमिंग सेशन्स और अन्य गतिविधियों का आयोजन होगा, जिसके आधार पर मिस उत्तराखंड-2025 के विजेता का चयन किया जाएगा।
सौंदर्य के साथ आत्मविश्वास और सामाजिक सरोकार
इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि मिस उत्तराखंड केवल सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह मंच युवतियों को आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता की दिशा में आगे बढ़ाने का काम भी करता है।