Friday, January 2, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandहल्द्वानी: ट्यूशन के बहाने निकली नाबालिग इंस्टाग्राम दोस्त से मिलने अलीगढ़ पहुंची

हल्द्वानी: ट्यूशन के बहाने निकली नाबालिग इंस्टाग्राम दोस्त से मिलने अलीगढ़ पहुंची

हल्द्वानी – हल्द्वानी में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ट्यूशन जाने के बहाने घर से निकली और इंस्टाग्राम पर बने दोस्त से मिलने अलीगढ़ पहुंच गई। लेकिन जब अगले दिन घर की याद आई तो उसने अपहरण की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को इमरजेंसी कॉल कर दी। अलीगढ़ पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर हल्द्वानी पुलिस हरकत में आई और किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया।

ट्यूशन के बहाने निकली, शाम तक घर नहीं लौटी – 
20 नवंबर की सुबह किशोरी ट्यूशन के लिए घर से निकली, लेकिन देर शाम न लौटने और फोन स्विच ऑफ होने से मां परेशान हो उठी। रोते-बिलखते परिजनों ने हल्द्वानी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच अलीगढ़ पुलिस ने हल्द्वानी पुलिस से संपर्क कर लड़की को बरामद कर लिया।

सीडब्ल्यूसी में खुला सच – 
हल्द्वानी लौटने पर किशोरी को बाल कल्याण समिति (CWC) के सामने पेश किया गया। शुरुआत में उसने पुलिस को बताया कि उसका किसी ने अपहरण कर लिया था। लेकिन दोबारा पूछताछ में सच सामने आ गया — किशोरी ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर एक अलीगढ़ निवासी नाबालिग लड़के से दोस्ती हुई थी और उसी से मिलने वह खुद वहां गई थी। दोनों साथ रहे, लेकिन अगले दिन डर और घर की याद के कारण उसने अपहरण की कहानी रच दी।

पिता नहीं, मां के साथ रहती है किशोरी – 
किशोरी पिता के बिना मां के साथ रहती है। जिस किशोर से वह मिलने गई थी, वह भी नाबालिग है। पुलिस ने दोनों के बयानों के बाद मामले को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत आगे बढ़ाया है। किशोरी को अब जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एसपी सिटी मनोज कत्याल के अनुसार, हल्द्वानी की नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इंस्टाग्राम दोस्ती, भागकर मुलाकात और झूठे अपहरण का यह मामला अभिभावकों और किशोरों दोनों के लिए चेतावनी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments