Thursday, October 2, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunप्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम के नाम पर व्हाट्सएप फ्रॉड, एसएसपी से की...

प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम के नाम पर व्हाट्सएप फ्रॉड, एसएसपी से की शिकायत

प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम के नाम पर व्हाट्सएप फ्रॉड, एसएसपी से की शिकायत

देहरादून, 8 जुलाई: उत्तराखंड के प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर साइबर ठगों ने व्हाट्सएप के जरिए फ्रॉड करने की कोशिश की है। ठगों ने उनके नाम और फोटो का उपयोग करते हुए एक फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल तैयार की और कई व्यक्तियों व विभागीय अधिकारियों से पैसों की मांग की।

प्रमुख सचिव ने इस संदर्भ में आज देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को औपचारिक शिकायत सौंपी। शिकायत में उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके नाम और फोटो का प्रयोग करते हुए व्हाट्सएप नंबर पर प्रोफाइल बनाई गई है। इसके जरिए अलग-अलग लोगों से अनावश्यक रूप से पैसों की मांग की जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका है, जिसमें विभागीय अधिकारियों को टारगेट किया गया था।

पुलिस ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है। आरोपियों की पहचान और कार्रवाई के लिए मोबाइल नंबर व अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। साथ ही आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध मैसेज या कॉल पर प्रतिक्रिया न दें और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments