Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsबद्रीनाथ मंगलौर कल लिखेगा इतिहास या बदलेगा मिजाज

बद्रीनाथ मंगलौर कल लिखेगा इतिहास या बदलेगा मिजाज

उत्तराखंड में दो विधानसभा में उपचुनाव को लेकर दस जुलाई बुधवार को मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव कांग्रेस विधायक रहे राजेंद्र भंडारी के इस्तीफे के चलते हो रहा है वो कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में ज्वाइन कर गए थे जबकि मंगलौर विधानसभा विधायक बीएसपी सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहा है

उपचुनाव को लेकर दोनों सीटो पर बीजेपी कांग्रेस अपने अपने जीत के दावे कर रही है बद्रीनाथ सीट पर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी के चुनावी प्रचार ने विपक्ष को पूरी तरह घेरने में कामयाबी हासिल की है ऐसे में बीजेपी बद्रीनाथ सीट पर अपनी जीत को लेकर कॉन्फिडेंस है

1003690708

मंगलौर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना पहली बार हरियाणा से उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर उपचुनाव लड़ रहे है कांग्रेस और बीएसपी प्रत्याशी उनके ऊपर बाहरी होने का आरोप लगाता चुनावी मैदान में देखा गया है

इस सीट पर भी सीएम धामी ने चुनावी जनसभा करते हुए बीजेपी प्रत्याशी की जीत को लेकर एक दिन प्रचार किया है धामी ने मंगलौर में हाजी काजी की परिपाटी को बदलते हुए हिंदू कार्ड खेलते हुए स्पीच दी थी जिसका असर मतदान के बाद 13 जुलाई को परिणाम के बाद देखा जा सकता है

1003699292

कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुदीन इस सीट पर अपना राजनैतिक वजूद रखते है ऐसे में सीट पर उपचुनाव को देखते हुए लोकल उम्मीदवार की हवा साफ तरह से देखी गई थी बीएसपी का यहां केडर मतदाता यहां अच्छी पकड़ भी रखता है वही सहानुभूति फैक्टर शरबत करीम अंसारी के परिवार की तरफ कितना रहा ये भी काफी अहम हो जाता है मंगलौर में मुकबला त्रिकोणीय बना हुआ है बीजेपी इस सीट पर राज्य बन जाने के बाद से पहली बार बीजेपी का कमल खिलाए जाने का इतिहास बनाने का सपना देख रही है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments