Friday, January 2, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandमकर संक्रति पर्व गंगा स्नान मेला एरिया में पुलिस बल तैनात

मकर संक्रति पर्व गंगा स्नान मेला एरिया में पुलिस बल तैनात

मकर संक्रांति पर्व पर हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, जिनमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सही तरीके से यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रमुख है।

इस वर्ष मेला क्षेत्र को आठ जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टरों में पुलिस बल तैनात किया जाएगा और पूरे क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। एसएसपी ने यह भी बताया कि स्नान के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं के डूबने की घटनाएं हो सकती हैं, इसलिए जल पुलिस की टीमें पूरी तरह से सतर्क रहेंगी। इसके अलावा, यातायात व्यवस्था के पालन को सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा।

एसएसपी ने पुलिस बल से यह भी कहा कि जैसे-जैसे लोहड़ी और मकर संक्रांति पर भीड़ बढ़ने की संभावना है, सभी कर्मियों को पहले से तैयार रहना होगा। हर एक पुलिसकर्मी को अपनी जिम्मेदारी के बारे में जागरूक किया गया है ताकि स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments