Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandरुद्रपुर में टायर फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग

रुद्रपुर में टायर फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग

रुद्रपुर के तीनपानी क्षेत्र के पास भदईपुरा में शुक्रवार सुबह एक टायर फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते सैकड़ों टायर जलकर राख हो गए और फैक्ट्री की बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई। दमकल विभाग की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कनकपुर निवासी गुरप्रीत सिंह की बसंत विहार तीनपानी के पास गुरप्रीत इंटरप्राइजेज के नाम से टायरों की फैक्ट्री और गोदाम है। गुरुवार रात वह गोदाम बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे आसपास के लोगों ने फैक्ट्री से धुआं उठता देखा और तुरंत इसकी सूचना गुरप्रीत सिंह व दमकल विभाग को दी।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग के तीन से चार वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग बुझाने के प्रयास में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस अग्निकांड में कार, ट्रक, जीप, पिकअप समेत विभिन्न वाहनों के सैकड़ों टायर जल गए। साथ ही वहां खड़ी एक बाइक भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments