देहरादून। विद्यालयी शिक्षा विभाग में पदोन्नति के बाद नौ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पदोन्नत अधिकारियों की तैनाती को संस्तुति दे दी है। इस प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई जिलों में मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और संयुक्त निदेशक स्तर पर बदलाव किए गए हैं।
पदोन्नति के बाद अत्रेश सयाना को पौड़ी, हरक राम कोहली को अल्मोड़ा और कमला बड़वाल को टिहरी जनपद का मुख्य शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, सीपी रतूड़ी को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर का सचिव बनाया गया है। उप निदेशक पद पर कार्यरत पांच अधिकारियों को पदोन्नत कर संयुक्त निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी स्तर से पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में नरेश कुमार को जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हरिद्वार, अमित कुमार को जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) हरिद्वार, हिमांशु नौगांई को जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पिथौरागढ़ और अंशुल बिष्ट को जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) पौड़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
पदोन्नति सूची में आशुतोष भंडारी और नागेन्द्र बर्खाल को शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक (प्राथमिक) नियुक्त किया गया है। डायट गोपेश्वर के प्राचार्य आकाश श्रीवास्तव को मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डायट रुद्रप्रयाग से सीपी रतूड़ी को स्थानांतरित कर विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर का सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा पिथौरागढ़ में जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) तरुण पंत को मुख्य शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि अमित कोठियाल को उत्तरकाशी के मुख्य शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। अधिकारियों की यह पदोन्नति एवं तैनाती हाल ही में शासन स्तर पर हुई विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) के बाद की गई है।


