मुख्यमंत्री धामी का बड़ा फैसला लंदन फोर्ट अब ‘सोरगढ़ किला’ मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं के लिए 1029 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में विभिन्न विकास कार्यों और आपदा प्रबंधन के लिए कुल ₹1029 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों और राज्य योजना के तहत दी गई है।
स्थानीय निकायों को बड़ा बजट
मुख्यमंत्री ने पंचम राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत:
- गैर निर्वाचित निकायों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की द्वितीय छमाही के लिए ₹3 करोड़,
- जिला पंचायतों को तृतीय त्रैमासिक किश्त के रूप में ₹361.25 करोड़,
- शहरी स्थानीय निकायों को तृतीय त्रैमासिक किश्त हेतु ₹333.25 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।
आपदा प्रबंधन हेतु विशेष प्रावधान
मानसून के दौरान संभावित आपदाओं को ध्यान में रखते हुए:
- हरिद्वार जनपद के लिए आपदा न्यूनीकरण निधि से ₹1 करोड़,
- उत्तरकाशी जिले के धराली और स्यानाचट्टी जैसे क्षेत्रों में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की मरम्मत हेतु ₹3 करोड़ अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत की गई है।
इसके अलावा, विभिन्न जनपदों और विभागों को आपदा मोचन निधि से:
- राजस्व परिषद देहरादून को ₹2 करोड़,
- देहरादून जनपद को ₹16 करोड़,
- उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण को ₹25 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
पौड़ी और यमकेश्वर को मिला अतिरिक्त बजट
पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में चार सेतुओं के उच्चीकरण और एक मोटर मार्ग निर्माण हेतु ₹18.23 लाख की स्वीकृति दी गई है।
वहीं, विकासखण्ड यमकेश्वर के दिवोगी कान्द्रा भवालातोक में विन नदी के किनारे बाढ़ नियंत्रण कार्यों के लिए ₹2.58 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
जेसीबी व मलबा हटाने के कार्यों के लिए स्वीकृति
प्राकृतिक आपदा से सड़कों पर आए मलबे को हटाने हेतु तैनात जेसीबी मशीनों और पूर्व वर्षों के बकाया भुगतानों के लिए 13 जनपदों को प्रति जनपद ₹2 करोड़ की दर से कुल ₹26 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।
लंदन फोर्ट अब ‘सोरगढ़ किला’ के नाम से जाना जाएगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पिथौरागढ़ में स्थित ऐतिहासिक लंदन फोर्ट का नाम बदलकर ‘सोरगढ़ किला’ रखने की घोषणा की है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। यह निर्णय स्थानीय सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


