Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive StoryLoksabha Exit Poll 2024

Loksabha Exit Poll 2024

Loksabha Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम दौर का मतदान एक जून को चल रहा है ऐसे में देश का मूड़ किस तरफ जायेगा इस पर सबकी निगाहे लगी हुई है मीडिया हाउस शाम पांच बजे से पोल के माध्यम से खुलासा करेंगे किसका राजनैतिक बनवास हो रहा है और किसका खत्म इसको लेकर शेयर बाजार पर भी नज़रे बनी हुई है। मतदान खत्म होते ही सबकी निगाहें एग्जिट पोल पर टिकी रहेंगी।

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पाँचो सीट पर भगवा लहरा कर जीत दर्ज की थी ऐसे में क्या इस बार भी मोदी हैट्रिक होने जा रही है इसको लेकर राजनैतिक गलियारों में अगले तीन दिनों तक यही चर्चा चलेगी हर मीडिया हॉउस लोकसभा चुनाव की खबरों पर अपडेट देता रहेगा 2019 में एग्जिट पोल के नतीजे उत्तराखंड में बीजेपी के पक्ष में रहे है ऐसे में कांग्रेस का एग्जिट पोल में शामिल नहीं होना बताने के लिए काफी है तस्वीर चार जून को क्या सन्देश देने जा रही है देश का मिजाज भी बीजेपी के लिए अच्छा रहा है

लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग शनिवार को हो रही है गर्मी में पारा काफी अधिक है वोटिंग फिगर भी काफी डाउन रहने का अनुमान है। चार जून को मंगलवार मतगणना होगी। इस बार किसका मंगल शुभ रहेगा ये भी देखने वाली खास वजह बन जाएगी

लोकसभा चुनाव 2019 में मतगणना से पहले मीडिया के एग्जिट पोल में उत्तराखंड की पांच सीटों पर कमल खिला था जिसके परिणाम कुछ ऐसे थे

लोकसभा क्षेत्र-नैनीताल 2019

अजय भट्ट भाजपा 772195
हरीश रावत कांग्रेस 433099
नवनीत अग्रवाल बसपा 28455

लोकसभा क्षेत्र-हरिद्वार
रमेश पोखरियाल निशंक भाजपा 665674
अंबरीश कुमार कांग्रेस 406945
अंतरिक्ष सैनी बसपा 173528

लोकसभा क्षेत्र-अल्मोड़ा
अजय टम्टा भाजपा 444651
प्रदीप टम्टा कांग्रेस 211665

लोकसभा क्षेत्र-पौड़ी
तीरथ सिंह रावत भाजपा 506980
मनीष खंडूरी कांग्रेस 204311

लोकसभा क्षेत्र-टिहरी
माला राज्य लक्ष्मी शाह (भाजपा) भाजपा 565333

प्रीतम सिंह कांग्रेस 264747

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments