दिल्ली अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और उससे पहले इसी साल सत्ता का सेमीफाइनल माने जा रहे दस राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कसना शुरू कर दिया है। सोमवार से शुरू हो रही पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिशन 2024 और विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा होगी।
बैठक में पीएम मोदी, 35 केंद्रीय मंत्री, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, 37 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के अध्यक्ष हिस्सा लेंगे। पार्टी महासचिव विनोद तावड़े के मुताबिक दोपहर बाद चार बजे से शुरू हो रही बैठक से पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। इसमें कार्यकारिणी में पेश किए जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा होगी। बैठक की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अध्यक्षीय भाषण तो समापन पीएम मोदी के संबोधन से होगा।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सोमवार को होने वाली मीटिंग से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में रोड शो करेंगे दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने मेहनत से चुनाव लडा लेकिन वो आपसी गुटबाजी के चलते चुनाव हार गई बीजेपी कई राज्यों में गुटबाजी को लेकर आपसी विवाद खत्म करनेबकी प्लानिंग में जुटी है बीजेपी के निशाने पर 2024 की बैटिंग है तो वही दस राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल के रूप में देखे जा रहे है