Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsलोकसभा चुनाव 2024 पांच कमल की हैट्रिक मोदी के एकलव्य बने धामी

लोकसभा चुनाव 2024 पांच कमल की हैट्रिक मोदी के एकलव्य बने धामी


देहरादून लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के पांच कमल की हैट्रिक के साथ अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल की हैट्रिक सफर का रास्ता पहले चरण में उत्तराखंड से शुरू किये जाने का जीत मन्त्र कुमायु मंडल के बाद अब गढ़वाल मंडल में हरिद्वार से 11 अप्रैल को जनसभा से नरेंद्र मोदी देंगे मोदी की गारंटी पर देश भर में नए मतदाता अभी तक के सर्वे में बीजेपी के पक्ष में खड़े नज़र आ रहे है ऐसे में बीजेपी उत्तराखंड के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में जीत की हैट्रिक को फतह कर भगवा देवभूमि किये जाने का अवसर एक बार फिर देखने को मिलेगा ये फीडबैक बीजेपी के लिए अच्छा है लेकिन ऐसे बीजेपी नेता भविष्य में बीजेपी में आए दूसरे दलों का बीजेपी में पलायन को लेकर चिंतित भी देखे जा रहे है।

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकसभा चुनाव में मोदी हैट्रिक में पांच कमल खिलाये जाने को लेकर लोकसभा की सभी सीट पर दिन रात प्रचार से लेकर रोड शो कर चुके है हर जगह धामी को मिला समर्थन बता रहा है लोकसभा चुनाव में हवा किस दिशा में जा रही है धामी अपने राजनैतिक कौशल से अभी तक उत्तराखंड में ऐसे जननेता बने है जो सबको साथ में लेकर विकास का डबल इंजन हर गांव तक पंहुचा पाने में कामयाब रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैट्रिक को लेकर धामी का राजनैतिक कौशल जनता को बीजेपी पक्ष में किये जाने में अहम् है।

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी अकेले ऐसे राजनेता साबित हुए है जो काम को पूरा करने की गारंटी जनता के दिलो में बना चुके है जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद नज़र आएगा उत्तराखंड में हर जगह लोकसभा चुनाव में धामी को देखने से लेकर सेल्फी लेने वाले जनता के लोग उनका इंतज़ार करते देखे जा सकते है उत्तराखंड में धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आशीर्वाद से एक बड़ी लकीर कायम कर पाने में कामयाब नेता साबित हुए है लोकसभा चुनाव में कुमायु मंडल से लेकर गढ़वाल मण्डल में धामी का जादू जनता के दिलो पर देखा जा सकता है।

उत्तराखंड में ताजा राजनैतिक समीकरण में अभी तक जो अपडेट मिल रहा है उनसके अनुसार बीजेपी के उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रचार से लेकर रोड शो किये जाने में अच्छा सन्देश देने में कामयाब रहे है अगर कहा जाए तो उत्तराखंड में पांच कमल की हैट्रिक के लिए नरेंद्र मोदी के एकलव्य बनकर पुष्कर सिंह धामी उभरे है उत्तराखंड देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के साथ खड़ा नज़र आ रहा है मोदी के वचन को सही साबित करते धामी 21 सदी का दशक उत्तराखंड को बना रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments