लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का शार्प शूटर नवीन कसाना मुठभेड़ में ढेर, एक बदमाश फरार
हापुड़, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी नवीन कसाना को बुधवार देर रात हापुड़ जिले के प्रीत विहार क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया। नवीन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य और दिल्ली-एनसीआर में कई संगीन वारदातों में वांछित था।
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे पकड़ने की कोशिश की। पुलिस ने जब सरेंडर का आदेश दिया, तो आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नवीन कसाना: एक लंबा आपराधिक इतिहास
नवीन कसाना लोनी, गाजियाबाद का निवासी था और पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण और मकोका जैसे 20 से अधिक संगीन अपराध दर्ज थे। वह दिल्ली के शाहदरा जिले में एक बर्तन व्यापारी की हत्या का भी आरोपी था। इसके अलावा वह गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथ भी जुड़ा रहा है, जो वर्तमान में मंडोली जेल में बंद है।
यूपी और हरियाणा में भी था वांछित
कसाना उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी कई मामलों में वांटेड था। वर्ष 2009 में गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक हत्या का आरोपी बना, वहीं 2011 में गुड़गांव के सदर थाना क्षेत्र में हत्या और हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज हुआ।
दिल्ली में उस पर मकोका के तहत 2015 में सदर बाजार इलाके में मुकदमा दर्ज हुआ था। दो मामलों में उसे सजा हो चुकी थी, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया था।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
घटना बुधवार रात करीब 11 बजे हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में हुई। नवीन बाइक पर सवार था और पुलिस को देख भागने लगा। उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। मौके से एक बाइक और एक ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुई है।
एक अन्य बदमाश फरार, दो पुलिसकर्मी घायल
मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी – अंकुर और बिजेंद्र घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में एक अन्य बदमाश फरार हो गया है, जिसकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं।
“मृतक बदमाश की पहचान नवीन कुमार, निवासी लोनी गाजियाबाद के रूप में हुई है।”
— ज्ञानंजय सिंह, एसपी, हापुड़
“मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।”
— आर.के. मिश्रा, एडिशनल एसपी, नोएडा एसटीएफ