थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रांतर्गत मस्तराम घाट पर आज सायं लगभग 05:00 बजे एक युवक के गंगा नदी में नहाते समय अचानक गहराई में डूब जाने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से रेस्क्यू टीम को तत्काल आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों एवं स्कूबा डाइविंग सेट के साथ घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। टीम ने मौके पर पहुँचकर तुरंत स्थिति का आकलन किया और गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन आरंभ किया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डूबे हुए युवक की पहचान कुनाल वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा, आयु 20 वर्ष, निवासी जीरकपुर, चंडीगढ़ के रूप में हुई है।
उक्त युवक बी.बी.ए. तृतीय वर्ष का छात्र है, जो अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया हुआ था। सायं के समय नहाते हुए वह गंगा की तेज धारा में बह गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर आधुनिक उपकरणों, डीप डाइविंग तकनीक एवं बोट की सहायता से सघन सर्च अभियान संचालित किया जा रहा है। टीम के प्रशिक्षित गोताखोर नदी की गहराई और प्रवाह की तीव्रता का आकलन कर लगातार सर्चिंग कर रहे हैं।
घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। अंधेरा अधिक हो जाने के कारण आज का सर्च ऑपरेशन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, जिसे कल प्रातः पुनः प्रारंभ किया जाएगा।
प्रभारी इंस्पेक्टर (एसडीआरएफ) कविंद्र सजवाण ने बताया कि नदी की गहराई, प्रवाह की तीव्रता एवं दृश्यता की कमी के कारण सर्चिंग में कठिनाई आ रही है, फिर भी टीम पूर्ण मनोयोग से सर्च अभियान में जुटी हुई है।



