चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी उत्साह के बीच 13 जून को अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमन भी ट्रैकिंग के जरिए केदारनाथ धाम पहुंचे फिल्म अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमन अपनी पत्नी के साथ चौमासी, खाम बुग्याल, भैरवनाथ और हथनी कोल ट्रैक होते हुए करीब 30 किलोमीटर की ट्रेकिंग कर केदारनाथ पहुंचे। वहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए।
केदारनाथ यात्रा और ट्रैकिंग के दौरान के फोटो और वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए, जिससे उनके इस यात्रा का पता चला।
मिलिंद सोमन ने पोस्ट में लिखा कि खड़ी चढ़ाई चढ़ते वक्त जो थकान महसूस हो रही थी, वह बाबा केदार के दर्शन के साथ ही दूर हो गई। उन्होंने केदारनाथ की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता की भी खूब सराहना की।