केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा: 7 की मौत, 23 महीने की बच्ची भी शामिल
रविवार सुबह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। केदारनाथ मार्ग पर आर्यन एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 23 महीने की बच्ची भी शामिल है। हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन राजीव की भी मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद प्रशासन ने अगले आदेश तक हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 5:30 बजे हेलीकॉप्टर गौरी माई खर्क के ऊपर जंगल क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था। शुरुआती जांच में खराब मौसम को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है।हेलीकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने दुर्घटना की पुष्टि की है। सबसे पहले गौरीकुंड क्षेत्र में घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने क्रैश की सूचना दी।
मृतकों की पहचान
हादसे में महाराष्ट्र के जयसवाल परिवार के तीन सदस्य — राजकुमार जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल और उनकी 23 महीने की बेटी काशी जयसवाल — की जान चली गई। इनके अलावा तुष्टि सिंह, विनोद नेगी, विक्रम सिंह रावत और पायलट कैप्टन राजीव की भी मौत हुई। विक्रम सिंह रावत बदरी-केदार मंदिर समिति (BKTC) में कार्यरत थे।बताया जा रहा है कि हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई, जिससे सभी शव बुरी तरह झुलस गए।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा:
“जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हैं। बाबा केदार से प्रार्थना है कि सभी यात्रियों को शांति प्रदान करें।”