जनता दर्शन बना उम्मीद का मंच — संवेदनशील सुनवाई, त्वरित न्याय, मजबूत विश्वास मुख्यमंत्री के जनसेवा संकल्प से प्रेरित देहरादून जिला प्रशासन ने जनता दर्शन के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार सिर्फ सुनती नहीं, समाधान भी करती है। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित जनता दर्शन में 158 शिकायतें प्राप्त हुईं और हर प्रकरण पर संवेदनशीलता, तत्परता और समयबद्ध कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
बुजुर्ग विधवा मीना आनंद और लकवाग्रस्त वीरेंद्र धीमान को राइफल क्लब फंड से आर्थिक सहायता
दुर्घटना में दोनों पैर गंवा चुके सूर्य प्रकाश के ऋण निस्तारण के निर्देश
कैंसर पीड़ित सुमन व मोनिका की बेटियों की पढ़ाई नंदा–सुनंदा योजना से पुनर्जीवित
दिव्यांग बच्ची को RTE में प्रवेश न देने पर निजी स्कूल प्रबंधन तलब, एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब
सड़क, ऋण, शिक्षा, स्वास्थ्य—हर मुद्दे पर स्पष्ट टाइमलाइन
जिलाधिकारी का दो-टूक संदेश—
“जनता दर्शन में लापरवाही नहीं, केवल समाधान होगा।”
आज देहरादून में प्रशासन का चेहरा संवेदनशील, जवाबदेह और परिणाममुखी है।
सुनवाई से लेकर न्याय तक—जन विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है।


