उत्तराखंड में आईपीएस अफसरों के बड़े तबादले, चार जिलों के एसएसपी बदले गए
उत्तराखंड में आईपीएस अफसरों के तबादलों की नई लिस्ट सोमवार को जारी हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की संस्तुति के बाद यह निर्णय लिया गया। इसके तहत चार जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भी बदले गए।
पुलिस मुख्यालय में तबादले और नियुक्तियां:
अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना एवं सुरक्षा) के पद पर अभिनव कुमार नियुक्त किए गए हैं।
निदेशक अभियोजन का पद पी.वी. के. प्रसाद से लिया गया और ए.पी. अंशुमान को यह जिम्मेदारी दी गई है।
निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला का कार्य अमित कुमार सिन्हा से लिया गया और नीलेश आनंद भरणे को एसटीएफ, एएनटीएफ एवं साइबर सहित यह जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस महानिरक्षक (कानून एवं जीआरपी) के पद पर सुनील कुमार मीणा नियुक्त हुए हैं।
जिलों के एसएसपी में बदलाव:
नैनीताल: एसएसपी मीणा की जगह मंजूनाथ टीसी को नियुक्त किया गया। मंजूनाथ टीसी इससे पहले उधमसिंह नगर के एसएसपी थे।
चमोली: सुरजीत सिंह पवार को एसएसपी नियुक्त किया गया, वे पहले एटीएस में थे।
उत्तरकाशी: सरिता डोभाल को हटाकर कमलेश उपाध्याय को एसएसपी नियुक्त किया गया और सरिता डोभाल को एसएसपी अभिसूचना बनाया गया।
पौड़ी: लोकेश्वर सिंह को हटाकर पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया और उनकी जगह सर्वेश पवार को एसएसपी बनाया गया।
इन तबादलों का उद्देश्य पुलिस प्रशासन में दक्षता बढ़ाना और जिलों में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना बताया गया है।



