मानसून के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश — जिलाधिकारी गौरव कुमार ने की समीक्षा बैठक
लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एनएचआईडीसीएल सहित सभी रेखीय विभागों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश
देहरादून, सोमवार।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों के क्रम में मानसून की समाप्ति के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान प्रदेशभर में तेजी से जारी है। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार ने सभी संबंधित विभागों की वर्चुअल बैठक लेकर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में लोक निर्माण विभाग (लोनिवि), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), एनएचआईडीसीएल सहित सभी रेखीय विभागों के अधिकारी शामिल रहे। जिलाधिकारी ने सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त बनाने हेतु गति लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने अधिकारियों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी भी स्तर पर ढिलाई पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिलास्तरीय अधिकारियों की रोस्टर के आधार पर ड्यूटी लगाकर सड़कों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण कर फोटो सहित दैनिक प्रगति रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए।
गड्ढा मुक्त सड़कों पर सरकार की प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य सरकार की प्राथमिकता आमजन को सुरक्षित और सुगम आवागमन उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी विभागों को समन्वित रूप से कार्य कर निर्धारित समयसीमा में परिणाम सुनिश्चित करने होंगे।



