Monday, November 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsहिंदुस्तान बना विश्व विजेता, दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर भारतीय छोरियों ने उठाई...

हिंदुस्तान बना विश्व विजेता, दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर भारतीय छोरियों ने उठाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी, शेफाली और दीप्ति ने बिखेरा जलवा

IND-W vs SA-W World Cup Final: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड कप फाइनल में 52 रनों से हराकर पहला वर्ल्ड कप जीत लिया है.

हैदराबाद : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई है. आज नवी मुंबई के डी.वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.3 ओवर में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही उसका चैंपियन बनने का सपना टूट गया. इस मैच में शेफाली वर्मा को अर्धतकीय पारी खेलने और 2 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला.

भारत बना चैंपियन, लौरा वोल्वार्ट की पारी गई बेकार
दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 98 बॉल में 11 चौके और 1 छक्के के साथ 101 रनों की पारी खेली. वो जब तक क्रीज पर थी लगा दक्षिण अफ्रीका मैच जीत सकता है, लेकिन जब वो आउट हुईं तो उनकी पूरी टीम दवाब में बिखर गई और 246 पर ऑल आउट हो गई. अफ्रीका के लिए एनेरी डर्कसेन 35 रनों के साथ दूसरी टॉप स्कोरर रहीं. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा ने लिए. उन्होंने 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 2 और श्री चरणी ने 1 विकेट हासिल किया.

शेफाली और दीप्ति ने जमाए अर्धशतक
इससे पहले इस मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 58 बॉल पर 8 चौकों के साथ 45 रनों की पारी खेली. शेफाली वर्मा ने 78 बॉल में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 87 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. दीप्ति ने 58 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 58 रनों की पारी खेली. जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 और हरमनप्रीत कौर ने 20 और ऋचा घोष ने अंतिम ओवरों में 24 बॉल में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 34 रनों की शानदार पारी खेली. अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए.

दक्षिण अफ्रीका ने 42 ओवर में बनाए 220 रन
दक्षिण अफ्रीका ने 42 ओवर के बाद 7 विकेट पर 220 रन बना लिए हैं. अब अंतिम 10 ओवर में अफ्रीका को जीत के लिए 88 रन चाहिए जबकि भारत को 4 विकेट चाहिए. अफ्रीकाई कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 98 बॉल में 11 चौके और 1 छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया. इस समय क्रीज पर लौरा 101 रन बनाकर आउट हो गईं. क्लो ट्रायोन 1 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का दूसरा शिकार बनीं. दीप्ति ने एक ही ओवर में 2 विकेट चटकाए.

दक्षिण अफ्रीका ने 32 ओवर में बनाए 173 रन
दक्षिण अफ्रीका ने 33 ओवर की समाप्ति के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं. भारत को शेफाली वर्मा ने 2 सलताएं दिलाईं. जबकि दीप्ति शर्मा और श्री चरणी को 1-1 विकेट मिला. इस समय लौरा वोल्वार्ट 80 और एनेरी डर्कसेन 18 रन बनाकर नाबाद बनी हुईं हैं.

दक्षिण अफ्रीका ने 21 ओवर में बनाए 118 रन
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 21 ओवर में 114 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम को 3 विकेट मिले हैं. भारत को तीसरी सफलता सुने लुस के रूप में मिली. उन्हें शेफाली वर्मा ने 25 रनों के स्कोर पर पवेलियन की रहा दिखाई. इस समय क्रीज पर लौरा वोल्वार्ट 63 और मैरिजन कैप 2 रन बनाकर क्रीज पर बनीं हुई हैं.

दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर में बनाए 52 रन
भारत ने से मिले लक्ष्य का पीछा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए पारी की शुरुआत लौरा वोल्वार्ट और टैजमिन ब्रिट्स आए. अफ्रीका ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 52 रन बनाए. भारत को पहला विकेट रन आउट के रूप में मिला. टैजमिन ब्रिट्स (23) को अमनजोत कौर ने डायरेक्ट हिट थ्रो से पवेलियन की राह दिखाई. अफ्रीका के लिए लौरा 25 और एनेके बॉश 0 के स्कोर पर क्रीज पर बनीं हुईं हैं.

भारत ने 40 ओवर के बाद बनाए 229 रन
भारत ने 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं. भारत को 39वें ओवर की अंतिम बॉल पर बड़ा झटका लगा. मलाबा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को क्लीन बोल्ड कर दिया. हरमन 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इस समय दीप्ति शर्मा 37 और अमनजोत कौर 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत ने 36 ओवर में बनाए 203 रन
टीम इंडिया ने 35 ओवर में 200 का आंकड़ा पार कर लिया. इस समय भारतीय टीम 36 ओवर की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं. दीप्ति शर्मा ने 19 और हरमनप्रीत कौर 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत ने खोया शेफाली और जेमिमा का विकेट
टीम इंडिया ने 30 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 172 रन बना लिए हैं. भारत के लिए शेफाली वर्मा शतक लगाने से चूक गईं. शेफाली ने 78 बॉल में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रनों पारी खेली. वो अब तक टीम की टॉप स्कोरर हैं. जेमिमा रोड्रिग्स भी 24 रन बनाकर आउट हो गईं. दीप्ति शर्मा 1 और हरमनप्रीत कौर 4 रन बनाकर क्रीज पर

भारत ने 25 ओवर में बनाए 151 रन
टीम इंडिया ने 25 ओवर का खेल समाप्त होने पर 1 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं. भारत के लिए शेफाली वर्मा 78 रन और जेमिमा रोड्रिग्स 18 रन बनाकर खेल रही हैं. शेफाली अपनी शतक की ओर कदम बढ़ा रही हैं.

भारत ने 6 ओवर में बनाए 45 रन
टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा आईं. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंनाए 45 रन बना लिए हैं. शेफाली वर्मा 6 ओवर की समाप्ति के बाद 21 और स्मृति मंधाना 16 रन बनाकर खेल रही हैं.

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
इससे पहले इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट मैदान पर पहुंची. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, इसके साथ ही भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. वो सेमीफाइनल के विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरी है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले नवी मुंबई में भारी बारिश हो रही थी, जिसके चलते टॉस में देरी हुई. जब बारिश बंद हो गई तब टॉस का समय 4:30 बजे कर दिया गया. जबकि मैच 5 बजे शुरू हुआ.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11

भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरानी, ​​रेणुका ठाकुर.

दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), टैजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मैरिजैन कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वनडे इतिहास में कुल 34 मुकाबले अब तक खेले गए हैं. इसमें से भारत को 20 जबकि अफ्रीका को 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 1 मैच बेनतीजा रहा है. टीम इंडिया के आंकड़े अफ्रीका पर भारी हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments