देवभूमि में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने किया भव्य स्वागत In the land of the gods, the BJP National President was given a grand welcome by the Chief Minister and other leaders.
देहरादून (उत्तराखंड): देवभूमि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के आगमन से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया। वे रविवार को सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत गुंजी गांव के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे।
जे.पी. नड्डा सबसे पहले देहरादून स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे, जहां उन्होंने वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की प्रस्तुति देखी। इसके उपरांत वे हेलिकॉप्टर के माध्यम से पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव के लिए रवाना हुए, जहां वे रविवार रात्रि को प्रवास करेंगे।
गुंजी पहुंचकर नड्डा स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा वे ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन करेंगे तथा महिला फेडरेशन द्वारा संचालित होम स्टे परियोजनाओं का भी भ्रमण करेंगे। गुंजी में रात्रि प्रवास के पश्चात, वे सोमवार को देहरादून होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
उनके उत्तराखंड आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्रीगण और कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा, “धर्म, अध्यात्म, और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण देवभूमि उत्तराखंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का आगमन हम सभी के लिए गौरव का विषय है। उनके दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है।”