Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeDeshतबादला एक्सप्रेस में हिले कई आईएएस सूचना निदेशक भी बदले

तबादला एक्सप्रेस में हिले कई आईएएस सूचना निदेशक भी बदले

तबादला एक्सप्रेस में हिले कई आईएएस सूचना निदेशक भी बदले
मंगलवार का दिन कई अफसरों के ताबदलो के बाद नया सवेरा लेकर आया है बड़े पैमाने पर किये गए तबादला लिस्ट में आईएएस अफसरों को बदला गया है यूपी में सोमवार रात बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। करीब 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आईएएस विशाल सिंह नए सूचना निदेशक बना दिए गए हैं। वाराणसी के मंडलायुक्त को नई जिम्मेदारी दी गई है। वाराणसी, बरेली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गाजीपुर, झांसी, महोंबा समेत कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं।

बड़े स्तर पर IAS अधिकारियों के तबादले:

  • कुल 33 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है।
  • वाराणसी, बरेली, आजमगढ़, झांसी, महोबा, गाजीपुर, अंबेडकरनगर, संत कबीरनगर, कुशीनगर और भदोही जैसे जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं।

मुख्य बदलावों की सूची:

  • विशाल सिंह – डीएम भदोही से बने नए सूचना निदेशक
  • शिशिर – सूचना निदेशक पद से हटाकर उन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग में विशेष सचिव और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ की जिम्मेदारी दी गई।
  • एस. राजलिंगम – डीएम वाराणसी से मंडलायुक्त वाराणसी बनाए गए।
  • सत्येंद्र कुमार – मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाकर बने नए जिलाधिकारी वाराणसी
  • अविनाश कुमार – डीएम झांसी से बने डीएम गाजीपुर
  • गजल भारद्वाज – सचिव पद से बनीं डीएम महोबा
  • पुलकित खरे – विशेष सचिव नियोजन से बने मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन

परिवहन और अन्य विभाग:

  • एल. वेंकटेश्वरलू से परिवहन विभाग और रोडवेज अध्यक्ष का प्रभार हटा।
  • अमित गुप्ता को अतिरिक्त रूप से प्रमुख सचिव परिवहन और रोडवेज अध्यक्ष का कार्यभार मिला।

यह तबादला सूची दर्शाती है कि सरकार ने प्रशासनिक अनुभव और दक्षता के आधार पर अधिकारियों की नई तैनाती की है, जिससे जमीनी स्तर पर शासन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments