Thursday, October 2, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunजीरो टॉलरेंस का आईना बने आईएएस सबीन बंसल

जीरो टॉलरेंस का आईना बने आईएएस सबीन बंसल

जीरो टॉलरेंस का आईना बने आईएएस सबीन बंसल देहरादून जिला अधिकारी सरकार की छवि का आईना होता है उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस निति का अगर सही मांयने में कोई डीएम आईना बनकर काम कर रहा है तो वो है देहरादून जिला अधिकारी सबीन बंसल देहरादून बड़ा जिला होने के चलते सरकार की छवि का सन्देश पूरे प्रदेश में चला जाता है डीएम देहरादून सबीन बंसल उत्तराखंड सरकार की छवि को बेहतर सन्देश देने में कामयाब रहे है

देहरादून के जिला अधिकारी ऑफिस में हर रोज जनता दरबार लगता है जिसमे फरियादी अपनी फरियाद लेकर डीएम दरबार में पहुँचता है डीएम फरियादी की जीरो टॉलरेंस निति पर काम करते हुए जनता तक सरकार की साफ छवि का सन्देश देने का काम कर रहे है कई मामलो पर डीएम देहरादून का कड़ा एक्शन भी देखने को मिला है ज़िले में अफसरों पर कारवाही किये जाने पर भी डीएम कोई नरम रुख नहीं रखते देखे गए है ऐसे में लाजमी है कुछ अफसरों की आँखो में वो खटक रहे है

देहरादून जिला अधिकारी सबीन बंसल ने अपनी साफ छवि से सरकार का आईना बनकर प्रदेश भर में जिला अधिकारी ऐसे ही काम करे इसका सन्देश देने में कामयाब रहे है देहरादून में जनता के बीच सरकार की बेहतर छवि का लोकर्पण किये जाने में उनकी भूमिका का कोई जवाब नहीं बाकि ज़िलों के आईएएस अफसरों के लिए आईएएस सबीन बंसल बड़ा उद्धरण बन गए है

उत्तराखंड सरकार की बात जनता तक पहुंचना पाने में कितने ज़िले बेहतर काम कर रहे है इसका आकलन सरकार को करना चाहिए लेकिन जो ज़िले जनता को सरकार की विकास योजनाए से लेकर डिलीवरी नहीं देने में फिस्सडी साबित हुए है उन ज़िलों में सबीन बंसल सरीखे आईएएस अफसरों को भेजा जाना चाहिए ताकि जनता तक सरकार की डिलीवरी पहुंच सके बरहाल डीएम देहरादून पूरे प्रदेश में आईएएस अफसरों में सरकार का आईना बनकर उभर गए है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments