ये डीएम आईएएस कुछ अलग है उत्तराखंड में बन गया मिसाल उत्तराखंड में एक आईएएस ऐसा भी है जो देहरादून से सरकार का साफ सन्देश देने का काम कर रहा है नाम है देहरादून डीएम सबीन बंसल ताजा मामला देहरादून आबकारी अधिकारी की हाई कोर्ट में सही पैरवी नहीं किये जाने को पेश किये तथ्य खुले तो अधिकारी को निलंबित कर दिया गया ये सब डीएम की साफ नियत से संभव हो पाया है मुख्यमंत्री के साफ सन्देश है जीरो टॉलरेंस का पालन सभी अफसरों को उत्तराखंड में करना है ताकि सरकार की साफ छवि का सन्देश जनता के बीच जाएं