Wednesday, December 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsएम्स ऋषिकेश में हेलीबोर्न इमरजेंसी मेडिसिन ट्रेनिंग शुरु, राज्यपाल ने किया उद्घाटन

एम्स ऋषिकेश में हेलीबोर्न इमरजेंसी मेडिसिन ट्रेनिंग शुरु, राज्यपाल ने किया उद्घाटन

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ दे रहे मार्गदर्शन

ऋषिकेश, 3 दिसम्बर। एम्स ऋषिकेश में बुधवार से तीन दिवसीय हेलीबोर्न इमरजेंसी मेडिसिन ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने कहा कि एम्स ऋषिकेश ने स्वास्थ्य सेवाओं में नवीनता और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए हैं। उन्होंने हेली एम्बुलेंस और ट्रॉमा सेवाओं को प्रदेश के लिए “वर्डन” बताया।
एम्स के मुख्य सभागार में आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान की हेली एम्बुलेंस मेडिकल टीम को और अधिक तकनीकी व चिकित्सीय रूप से सक्षम बनाने के लिए शुरू किया गया है।

इसे फ्रेंच एकेडमी ऑफ मेडिसिन (FAM), एयरबस फाउंडेशन और एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है। इसका लक्ष्य भारत की पहली हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस सर्विस (HEMS) को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करना है।

राज्यपाल ने कहा कि एम्स ऋषिकेश ट्रॉमा मैनेजमेंट में देश के अग्रणी संस्थानों में शामिल है। यह प्रशिक्षण हेली एम्बुलेंस सेवाओं को और अधिक वैज्ञानिक व सक्षम बनाएगा। नर्सिंग अधिकारियों, मोर्चरी स्टाफ और स्वच्छता कर्मियों को साइलेंट हीरो बताते हुए उनकी भूमिका की सराहना की।

एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण उत्तराखंड के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों तक त्वरित और सुरक्षित चिकित्सा सेवा पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थान का ध्येय प्रत्येक मरीज तक समय पर जीवनरक्षक उपचार पहुँचाना है।

ट्रॉमा विभाग की उपलब्धियां

हेली एम्बुलेंस सेवा के नोडल ऑफिसर और ट्रॉमा सर्जन डाॅ. मधुर उनियाल ने विभाग की उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने मानसून के दौरान धराली (उत्तरकाशी) और थराली (चमोली) में आई आपदाओं में हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस सेवा द्वारा कई लोगों की जान बचाने की जानकारी साझा की। डाॅ. मधुर ने बताया कि यह प्रशिक्षण भविष्य में हेम्स सेवाओं को और अधिक उन्नत बनाएगा। मौके पर डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्या श्री, हेम्स टीम लीडर अखिलेश उनियाल समेत फेकल्टी और स्टाफ मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण

हेलीबोर्न इमरजेंसी मेडिसिन ट्रेनिंग में फ्रांस से आए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रशिक्षण दे रहे हैं—डॉ. क्रिस्तोफ बोंबेर्ट – इमरजेंसी फ्लाइंग डॉक्टर, डॉ. एर्वे कोआडू – प्रमुख, हेली एम्बुलेंस मेडिकल सर्विस, SAMU 59, राल्फ सेत्ज – पायलट एवं हेम्स एविएशन विशेषज्ञ, अलीन बोनो – हेम्स नर्स विशेषज्ञ, डॉ. रिचार्ड विले – पूर्व महासचिव, फ्रेंच एकेडमी ऑफ मेडिसिन, थीबो स्पोर – सलाहकार, सिविल एविएशन, फ्रांस दूतावास

ट्रॉमा सेंटर से स्वस्थ होकर लौटे लोग हुए सम्मानित

डाॅ. राकेश नौटियाल, अजय रावत (एनाटॉमी विभाग), सूबेदार राजमोहन तिवारी (एम्स आर्मी बैंड टीम लीडर), संजय कुमार (हाउसकीपिंग स्टाफ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments