Monday, November 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand NewsHaridwar: गुमशुदा तीन बच्चों को मथुरा से सुरक्षित निकाला गया

Haridwar: गुमशुदा तीन बच्चों को मथुरा से सुरक्षित निकाला गया

हरिद्वार: घर से स्कूल के लिए निकली गायब हुई तीन नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने यूपी के मथुरा से 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्चियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक 31 अक्टूबर को रूड़की कोतवाली गंगनहर क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी क्रमशः 12 और 14 वर्षीय बेटियां और उनकी एक दोस्त सुबह घर से स्कूल के जाने और रात होने के बाद भी वापस नही आने की बात कहकर उनके खोज की मांग की थी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्च्यिों की तलाश के टीमों का गठन किया। पुलिस ने कन्या इण्टर कालेज में शिक्षिकाओं से पूछताछ और गुमशुदा किशोरियों की दोस्तांे से पूछताछ के साथ विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाकर तीनों बालिकाओं को मथुरा रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया।

बालिकाओं ने पूछताछ में बताया कि माता-पिता के बीच अनबन और झगड़ा होने के चलते उनकी मां उन्हें डांटती तथा झगड़ती थी। दूसरी गुमशुदा बालिका भी सुबह जल्दी नही उठने के कारण मिलने वाली डांट और थप्पड़ के चलते अपने मां बाप से नाराज थी।

इन कारणों से पांच सौ रुपये लेकर ये तीनो रिक्शा लेकर रूड़की बस अड्डे पर पहुंची। वहा से हरिद्वार बस अड्डे आई ओर हरिद्वार बस अड्डे से बस पकड़ कर दिल्ली चली गई। दिल्ली से ये तीनों ट्रेन से मथुरा चले गये। मथुरा में पैसे समाप्त हो जाने के कारण वही रेलवे स्टेशन पर बैठे थे। जहां से पुलिस ने तीनों को सकुशल बरामद किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments