Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeExclusive Storyदेहरादून में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन, जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का...

देहरादून में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन, जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ

भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा के तत्वाधान मे खेल,शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” जनपद/संसदीय क्षेत्र मे विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन हाॅकी ग्राउंड,पवेलियन ग्राउंड,देहरादून मे हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन मा. कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत जी,मा. सांसद श्री नरेश बंसल जी व मा. विधायक खजानदास जी ने किया।

कार्यक्रम मे वॉलीबॉल,हॉकी,फुटबाॅल,खो-खो,कबड्डी,पिठू
एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर,) आदी की जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई।जिसमे विभिन्न ब्लाक स्तर की विजेता टीमो ने भाग लिया।

WhatsApp Image 2025 12 23 at 7.07.25 PM

मा. कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत जी ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को नई उड़ान देने के उद्देश्य से देहरादून में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने तथा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फलक पर चमकने का अवसर प्रदान किया जायेगा।उन्होने कहा कि सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया विजन से प्रेरित है, जिसका उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से फिट, अनुशासित और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

डा. धन सिंह रावत ने कहा कि यह खेल महोत्सव प्रतिभाओं को गांव-गांव से आगे लाता है।इससे न केवल युवाओं में खेल भावना और अनुशासन बढ़ता है,बल्कि ऊर्जा और राष्ट्रनिर्माण का उत्साह भी पैदा होता है।उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा अपनी प्रतिभा से जिले,प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ है, जिसका उद्देश्य गांव-गांव की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है व खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने बताया कि पहले ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अब जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में खेल संस्कृति को मजबूत किया जा रहा है। आज भारत विश्व पटल पर खेलों में नई पहचान बना रहा है, जो प्रधानमंत्री की खेलों के प्रति विशेष रुचि और खेल बजट में बढ़ोतरी का परिणाम है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें बड़ा प्रोत्साहन दिया है।डा. नरेश बंसल ने कहा कि अलग-अलग खेलों के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक विक्रम सिंह,युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पाण्डे,अपर परियोजना निदेशक सोनम गुप्ता,जिला क्रिड़ा अधिकारी रविन्द्र भण्डारी आदि अधिकारी,कोच व खिलाडी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments