Monday, December 22, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeExclusive Storyउत्तराखंड बैडमिंटन क्लब की 10वीं अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन,...

उत्तराखंड बैडमिंटन क्लब की 10वीं अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन, पुलिस और कुमाऊँ–गढ़वाल टीमों का शानदार प्रदर्शन

उत्तराखण्ड बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित दसवी अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 के आयोजन के अंतिम दिवस में आज पुरुष एकल वर्ग, पुरुष युगल वर्ग, महिला एकल वर्ग, महिला युगल वर्ग एवं टीम इवेंट के मुक़ाबले खेले गए। पुरुष एकल वर्ग का फाइनल शिक्षा विभाग के अजयपाल और पुलिस विभाग के युगल गौड़ के मध्य खेला गया । महिला एकल वर्ग के फाइनल में पुलिस विभाग की खिलाड़ी मेघना नेगी ने सचिवालय की बिमला आर्य को २१-१७, २१-६ से हराया। महिला वर्ग के युगल मुक़ाबले में पुलिस विभाग की काव्यांजलि रावत एवं मेघना नेगी की जोड़ी ने टीएचडीसी की भावना रावत और कृष्णेंदु पी०जे० की जोड़ी को २१-१८,२१-१८ से हराया।टीम इवेंट के फाइनल मुक़ाबला पुलिस विभाग और कुमाऊँ गढ़वाल एजुकेशन के मध्य खेल गया, जिसमें कुमाऊँ गढ़वाल की टीम ने पुलिस विभाग की टीम को विपक्षी टीम को हराया ।

टीम इवेंट में उत्तराखंड सचिवालय की टीम तृतीय स्थान पर रही।वहीं पुरुष युगल वर्ग में पुलिस विभाग के महेश कंडवाल व प्रदीप की जोड़ी ने ओएनजीसी के अभिषेक दूबे व असिन शर्मा की जोड़ी को १३-२१, १०-२१ के सीधे सेट में हराया ।

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वेटेरन खिलाड़ी श्रीमति पुनीता नागलिया, श्री एस के पटेट, ख्यातिप्राप्त अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सहित सचिवालय बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह बसेड़ा, महासचिव श्री प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष श्री एम० एस. सजवाण, कोषाध्यक्ष श्री चन्दन सिंह बिष्ट, संयुक्त सचिव श्री पुष्कर सिंह नेगी एवं श्री संजय जोशी, सम्पादक श्री भूपेन्द्र बसेडा, उप सम्पादक श्री सन्दीप कुमार सहित श्री चन्द्रशेखर, दीप काण्डपाल, दीपा बोहरा, विमला आर्य, दीपक बिष्ट एवं रणजीत सिंह रावत आदि मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments