Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeDehardunएक्शन मोड में सरकार धामी सरकार का सुशासन मॉडल—कठोर, पारदर्शी और निर्णायक

एक्शन मोड में सरकार धामी सरकार का सुशासन मॉडल—कठोर, पारदर्शी और निर्णायक

देहरादून एक्शन मोड में सरकार धामी सरकार का सुशासन मॉडल—कठोर, पारदर्शी और निर्णायक उत्तराखंड ईमानदार सरकार में दोषी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो—बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश पर होमगार्ड विभाग में वर्दी घोटाले की जांच शुरू कर दी गई है और यह कार्रवाई सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति का साफ संदेश है।

क्या है मामला?
डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए
₹1 करोड़ के वर्दी व अन्य सामान को
₹3 करोड़ में खरीदा।

जांच में चौंकाने वाले खुलासे

  • 130 रुपये का डंडा → 375 रुपये

  • 500 रुपये के जूते → 1500 रुपये

  • 1200 रुपये की पैंट-शर्ट → 3000 रुपये

  • 500 रुपये की जैकेट → 1580 रुपये

यानी हर सामान बाजार भाव से करीब तीन गुना महंगा खरीदा गया।
वित्तीय वर्ष 2024-25 की इन अनियमितताओं का खुलासा तब हुआ जब 2025-26 में उन्हीं दरों पर टेंडर निकाला गया।

सख्त एक्शन मोड में सरकार
कमांडेंट जनरल पीवीके प्रसाद ने
 टेंडर निरस्त कराया
 आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराने
₹2 करोड़ की रिकवरी
सेवा से बर्खास्तगी की संस्तुति शासन को भेजी
 विभाग में वर्दी खरीद पर तत्काल रोक लगाई

साफ संदेश
जो लोग सरकार को बेवजह बदनाम कर रहे थे, उनके लिए यह खबर करारा जवाब है।
संकेत साफ हैं—
उत्तराखंड में और विभागों में भी जांच व कार्रवाई संभव
भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं

जांच जारी है।
दोषी पाए जाने पर अगली कार्रवाई तय है।
यही है धामी सरकार का सुशासन मॉडल—कठोर, पारदर्शी और निर्णायक।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments