Wednesday, October 29, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDehardunगौरव का स्वर्णिम अध्याय : उत्तराखंड की रजत जयंती पर राष्ट्रपति और...

गौरव का स्वर्णिम अध्याय : उत्तराखंड की रजत जयंती पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत

गौरव का स्वर्णिम अध्याय : उत्तराखंड की रजत जयंती पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत

देहरादून, 28 अक्टूबर 2025 ।देवभूमि उत्तराखंड अपने गौरवशाली 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है। राज्य स्थापना की रजत जयंती के इस ऐतिहासिक अवसर पर राजधानी देहरादून में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें माननीय राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

समारोह में उत्तराखंड के स्थापना संग्राम की झलक, लोक संस्कृति की झंकार और आधुनिक विकास यात्रा को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।

रजत जयंती कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को सभी संबंधित अधिकारियों और मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार समय पर पूर्ण कर ली जाएं।

डीएम ने कहा कि राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए रूट चार्ट, सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य और अतिथि सत्कार की तैयारियां सर्वोच्च प्राथमिकता पर हों। सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम स्थल को जोन और सेक्टर में बांटते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी माइक्रो लेवल पर तय की जाए।

डीएम ने कहा कि मुख्य पंडाल, वीआईपी और आमजन के बैठने की व्यवस्था, जलपान, पेयजल, पार्किंग और प्रवेश द्वार की सभी तैयारियां सटीक होनी चाहिए। कार्यक्रम स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित कर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी।

साथ ही, लोनिवि इंजीनियर्स द्वारा स्थल का डिजाइन व सेफ्टी सर्टिफिकेट तैयार कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि रजत जयंती उत्सव में राज्यभर से लोगों की भागीदारी होगी, इसलिए अन्य जिलों से आने वाले प्रतिभागियों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम हरिगिरी, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड की रजत जयंती पर गौरव का स्वर्णिम अध्याय!
राजधानी देहरादून में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत 🇮🇳
लोक संस्कृति की झंकार, विकास की झलक और नए संकल्पों की दिशा में बढ़ेगा देवभूमि का कदम।

 डीएम सविन बंसल ने की तैयारियों की अहम बैठक — सुरक्षा, यातायात और स्वागत व्यवस्था को दिए निर्देश।

#UttarakhandAt25#RajatJayanti2025#Dehradun#UttarakhandNews#Devbhoomi  #PresidentOfIndia #PMModi #PushkarSinghDhami #UttarakhandCelebration #SilverJubilee

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments