हल्द्वानी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बंपी पर हुई पहचान एक युवक के लिए भारी पड़ गई। प्लेटफॉर्म पर मिली युवती ने निवेश का झांसा देकर युवक से करीब 6 लाख रुपये ठग लिए। देर-सबेर ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने मुखानी थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले का विवरण रिवर वैली कमलुवागांजा निवासी पुष्पेंद्र सिंह परिहार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंपी पर अनुष्का गुप्ता नामक युवती से हुई थी, जिसने खुद को जयपुर, राजस्थान निवासी बताया। युवती ने उसे ई-कॉमर्स सेलर सिस्टम से जुड़ने और ऑनलाइन ऑर्डर पूरे कर कमीशन कमाने का लालच दिया।
युवती ने पुष्पेंद्र का रजिस्ट्रेशन कराया और सेलर डैशबोर्ड उपलब्ध कराया। शुरुआत में जब पुष्पेंद्र ने कुछ ऑर्डर पूरे किए तो उसके खाते में छोटे-छोटे लाभ भेजे गए, जिससे उसे प्लेटफॉर्म पर भरोसा हो गया। इसके बाद अनुष्का ने एक लिंक भेजकर 8 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच करीब 6 लाख रुपये विभिन्न किस्तों में जमा करवा लिए।
पीड़ित का आरोप है कि पूरी राशि जमा होने के बाद साइट ने ऑर्डर प्रोसेस न होने की बात कहकर पेनल्टी जमा करने का दबाव बनाया। जब उसने असमर्थता जताई तो साइट ने उसका सेलर डैशबोर्ड ब्लॉक कर दिया और उसके खाते में जमा पूरी रकम हड़प ली।
पुलिस जांच में जुटी ठगी का एहसास होने पर युवक ने पुलिस से संपर्क किया। मुखानी थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


