गैरसैण चाय बनाते वायरल हो गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमेशा सोशल मीडिया में सुर्खिया बटोर लेते है मिलनसार होने के साथ साथ वो छोटे से लेकर बड़े सबको साथ में लेने का हुनर बखूबी जानते है मॉर्निंग वाक उनकी रोज़ाना दिनचर्चा का पार्ट है अकसर वो अपने दौरों पर वाक करते लोगो से मिलते वायरल होते रहे है गैरसैण में चार दिनों से सत्र को लेकर मौजूद रहने वाले धामी यहाँ भी वायरल हो रहे है वजह साफ है वाक के साथ चाय बनाते उनके वीडियो फोटो
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह-सुबह भराड़ीसैंण में न सिर्फ चाय की चुस्कियों का आनंद लेते दिखे, बल्कि चाय बनाते भी नजर आए। सीएम धामी विधानसभा सत्र के लिए यहां पहुंचे थे। सत्र कल बुधवार को खत्म हो गया है।
बृहस्पतिवार को सीएम धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले। और चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर चाय बनाने के साथ ही चुस्कियों का आनन्द लिया। इस दौरान उपस्थित स्थानीय लोगों की कुशलक्षेम जानी और उनसे बात कर सरकार द्वारा संचालित विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया।