Monday, December 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsपूर्व खटीमा रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती मानवाधिकार आयोग में तलब

पूर्व खटीमा रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती मानवाधिकार आयोग में तलब

देहरादून। पूर्व खटीमा रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती को आठ दिसंबर को उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के समक्ष उपस्थित होने के आदेश जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई आरटीआई एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय शुक्ला द्वारा भेजी गई शिकायत के आधार पर की गई है, जिसमें उप्रेती पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

शिकायतपत्र में आरोप लगाया गया है कि खटीमा रेंज में तैनाती के दौरान रेंजर उप्रेती ने कर्मचारियों, विशेषकर महिला कर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, उत्पीड़न किया और महिला अधिकारों का हनन किया। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि उप्रेती पर सितारगंज के बाराकोली रेंज में तैनाती के दौरान भी इसी प्रकार के आरोप लगे थे, लेकिन उस समय कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।

शिकायतकर्ता के अनुसार पीड़ित महिला कर्मचारियों और अन्य स्टाफ की शिकायतों की पुष्टि ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से भी होती है। पीड़ितों ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस और डीएफओ कार्यालय में भी दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक विभागीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

कार्यकर्ता विनय शुक्ला ने मानवाधिकार आयोग से मामले की निष्पक्ष जांच कर कठोर विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई करने तथा पीड़ित महिला कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

आयोग ने शिकायतकर्ता को पत्र भेजकर सूचित किया है कि रेंजर रहे जीवन चंद्र उप्रेती को आठ दिसंबर को आयोग के समक्ष पेश होने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments