Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsबेकाबू आग पर फायर सीऍम धामी

बेकाबू आग पर फायर सीऍम धामी

उत्तराखंड के जंगल जल रहे है हर साल करोड़ो की वन सम्पदा आग में जलकर खत्म हो जाती है लेकिन अफसरों की टीम लापरवाही करते हुए बाज नहीं आती जिसके चलते फारेस्ट की आग नगरीय इलाको में पहुंच रही है उत्तराखंड में आग की घटना को लेकर पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आग लगाने वाले ऐसे लोगो के खिलाफ कारवाही किये जाने के निर्देश दे चुके है जो जान बूझ कर जंगलो में आग लगाते है

उत्तराखंड के जंगलो में विभाग हर साल फुकान करता देखा गया है लेकिन कर्मी फुकान सिर्फ खाना पूर्ति के रूप में करते देखे गए है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग में फुकान के लिए जिनकी ड्यूटी होती है वो फुकान ना करके आराम फरमाते है विभाग अगर इस पहलू पर जांच करे तो पता चलेगा जितनी जगह आग की घटना हुई है यहाँ इतने एरिया में फुकान किया गया है

शुक्रवार को देहरादून में पास डोईवाला मार्ग पर बड़कली एरिया में आग इतनी भीषण थी जो देर रात तक रही लेकिन यहाँ पर विभाग की टीम आग को बुझाये जाने के लिए कोई खास पहल करती नज़र नहीं आई और आग रात भर वन सम्पदा को जलाती देखी गयी है लापरवाह अफसरों पर बड़ी कारवाही किये जाने के संकेत मिल रहे है शनिवार को दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग की समीक्षा मीटिंग बुलाई है जिसमे मुख्यमंत्री ऑनलाइन माध्यम से समीक्षा करेंगे

उत्तराखंड में शुक्रवार को जंगलों की आग और भड़क गई। 24 घंटे के भीतर वनाग्नि की 64 घटनाएं सामने आई हैं। वहीं, सोमेश्वर के स्यूनराकोट के जंगल में लगी आग दो नेपाली परिवारों पर भारी पड़ी है। जंगल की आग की चपेट में आने से एक श्रमिक की बृहस्पतिवार को मौके पर ही मौत हो गई थी।

दूसरे श्रमिक ने बृहस्पतिवार देर रात बेस अस्पताल में तो महिला श्रमिक ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में दम तोड़ दिया है। एक और महिला श्रमिक का हल्द्वानी में इलाज चल रहा है। अब शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि रोकथाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments