रामनगर कोतवाली में रविवार को पांच पुलिसकर्मियों को पदोन्नत किया गया। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुमित पांडे और कोतवाल सुशील कुमार ने पदोन्नत कर्मचारियों के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
सीओ सुमित पांडे ने बताया कि रामनगर कोतवाली में तैनात नसीम अहमद, तालिब हुसैन, प्रकाश चंद्र सनवाल और सुभाष चौधरी को पदोन्नति मिली है। इसके अतिरिक्त, सीओ पेशी में कार्यरत महिमन कुमार को भी विभागीय पदोन्नति प्रदान की गई है। इन सभी को उत्तराखंड पुलिस में उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी गई।
सीओ सुमित पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि पदोन्नति केवल सम्मान नहीं, बल्कि जिम्मेदारियों का विस्तार भी है। उन्होंने पदोन्नत कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे जनता के बीच “उत्तराखंड मित्र पुलिस” के स्लोगन को सार्थक बनाएंगे। साथ ही, आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
कोतवाल सुशील कुमार ने भी पदोन्नत कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कार्यकुशलता और ईमानदारी ही समाज में विश्वास पैदा करती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी पदोन्नत कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे।
इस कार्यक्रम में कोतवाली के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने पदोन्नत पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।


