Sunday, January 11, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandऊधमसिंहनगर के किसान की हल्द्वानी में गोली मारकर आत्महत्या, वीडियो में ₹4...

ऊधमसिंहनगर के किसान की हल्द्वानी में गोली मारकर आत्महत्या, वीडियो में ₹4 करोड़ की ठगी का आरोप

हल्द्वानी। हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक निजी होटल के कमरे में काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि किसान ने यह कदम गंभीर मानसिक तनाव के चलते उठाया।

आत्महत्या से पहले किसान सुखवंत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि काशीपुर के एक गिरोह ने जमीन के नाम पर उसके साथ करीब 4 करोड़ रुपये की ठगी की है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

वीडियो में सुखवंत ने बताया कि वह काशीपुर के पैगा गांव का रहने वाला है और काशीपुर निवासी अमरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, आशीष, जाहिर हुसैन सहित अन्य लोगों ने उसे बक्सौरा गांव में 7 एकड़ जमीन दिखाई, लेकिन रजिस्ट्री किसी दूसरी जमीन की करा दी। आरोप है कि इस पूरे सौदे में उससे 4 करोड़ रुपये ले लिए गए।

सुखवंत ने वीडियो में यह भी कहा कि उसने इस मामले की शिकायत उधम सिंह नगर के एसएसपी से की थी, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई और उसे न्याय नहीं मिला।

परिजनों के अनुसार सुखवंत अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आया था। वापसी के दौरान उसने काठगोदाम थाना क्षेत्र के पास एक निजी होटल में कमरा लिया, जहां देर रात उसने आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। किसान सुखवंत के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है, जिसमें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वायरल वीडियो व लगाए गए आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments